hum bas tere hain (reprise) - rahul mishra & prince dubey lyrics
[rahul mishra “hum bas tere hain (reprise)” के बोल]
[intro]
हम्म*म्म
म्म*म्म
[pre*chorus]
बेशक़ ना चाहो हमको ज़रा भी
तुमसे ना होगा बैर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई
[chorus]
हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे, तेरे ही रहेंगे
हो, हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं, तेरे ही रहेंगे
[instrumental break]
[verse]
इस जहाँ में कहीं होता ऐसा जहाँ
जैसे हम हैं तेरे, तू होता मेरा
एक मेरे पास ही तुझको मिलता सुकून
मांग लेता मैं तुझसे दर्द तेरा
हाथ तेरा रहे बस मेरे हाथ में
ज़िंदगी हो बस एक तेरे साथ में
[pre*chorus]
अपना हमें तू माने, ना माने
हम तो ना तेरे गैर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई
[chorus]
हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे, तेरे ही रहेंगे
हो, हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं, तेरे ही रहेंगे
[bridge]
संग तेरे चलूँगा मैं उम्र भर
एक कदम बढ़ा तू मेरा हाथ थाम कर
परवाह नहीं, तू ले जा जिस राह भी
साथ तेरे करना है मुझे हर सफर
[outro]
हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे, तेरे ही रहेंगे
Random Song Lyrics :
- myth - pepper sands lyrics
- sky is falling (single version) - blackalicious lyrics
- melanin magic (pretty brown) - remy ma lyrics
- réveille l'enfant qui dort - alex nevsky lyrics
- my way - gil ofarim lyrics
- another year - moneyatmidnight lyrics
- travessia - marcos lessa lyrics
- crimes - tryhardninja lyrics
- exorcise the demon - sorcerer (band) lyrics
- time reclapse - umbah lyrics