
hum thay seedhe saadhe - raj barman lyrics
Loading...
हम थे सीधे*सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
रात में ये चोरी करें, दिन में कोतवाल हुई है
हम थे सीधे*सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
बेशुमार है, तू ख़ुमार है, तू ख़ुमार है
ख़ाली घूमती थी नज़र, तुझ पे अब बहाल हुई है
हम थे सीधे*सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
अब कहाँ यहाँ से जाना, बस तुझे पता
हर छुपा हुआ ख़ज़ाना, बस तुझे पता
रात में घुला उजाला, बस तुझे पता
हमने कैसे दिल सँभाला, बस तुझे पता
हम निहाल हैं, तू कमाल है, तू कमाल है
जो क़रार सा हो ज़ेहन में तू वही ख़याल हुई है
हम थे सीधे*सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
Random Song Lyrics :
- you should - oh yahoo lyrics
- broken (부서진) - nell lyrics
- cold fire - james fauntleroy lyrics
- stumm - gestört aber geil lyrics
- iceberg theory - disco volante lyrics
- noah - god era lyrics
- earthquake - lil dizzle lyrics
- halayla ha'ze - הלילה הזה - haim ifargan - חיים איפרגן lyrics
- suede - joseph x lyrics
- ai-je confiance - numbers lyrics