
ghar - ramil ganjoo lyrics
Loading...
[“ghar” के बोल]
[intro]
है कहीं मीलों दूर
तेरा*मेरा वो घर यहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब*सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ
[verse]
ना कोई [?] हो
ना कोई चालबाज हो
हो कोई तो बस वहाँ
एक तेरा*मेरा साथ हो
जो लोग कहें उन्हें कहने दो
तस्वीरों में उन्हें रहने दो
दो साँस ले वो बस वहाँ
एक तेरा*मेरा ख़्वाब हो
हो बस तू और मैं वहाँ
[outro]
है कहीं मीलों दूर
तेरा*मेरा वो घर यहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब*सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ
Random Song Lyrics :
- reflection - telula lyrics
- dramones y mazmorras - perro lyrics
- bad blood (leo motoko remix) - outsiderx & leo motoko lyrics
- ева (eve) - красные звёзды (red stars) lyrics
- cartier drills - yh dgc lyrics
- autopilot - niiko x swae & twin diplomacy lyrics
- force my hand - shy glizzy & no savage lyrics
- without ya - jam young lyrics
- polly boquete - tocanna lyrics
- romantic malevolence - mermaidonmars lyrics