
sheher - ramil ganjoo lyrics
Loading...
[“shehar” के बोल]
[verse 1]
कभी जो आओगे तुम
मेरी गली फ़िर लौट के
पूछना तब ना हमको तुम
क्यों हम रहे ना हम से
[chorus]
है सब कुछ बदल रहा
दिल के उस शहर में
झलकती है बातें तेरी
अब भी मेरे ज़हन में
[verse 2]
कभी ना फ़िर वो सुकूँ मिला
पनपा था जो मेरे आँगन में
तेरा एक नूर है भटकता
सीने के तंग गलियारों में
[verse 3]
रहना बस तुम ख़ुश सदा
सोचना ना मेरे बारे में
और ना पूछना ख़ुद को तुम
क्यों तुम रहे ना तुम से
[chorus]
है सब कुछ बदल गया
दिल के उस शहर में
झलकती थी बातें तेरी
जहाँ मेरे ज़हन में
Random Song Lyrics :
- mim mim - ميم ميم - dam lyrics
- das neue kapitel - bushido lyrics
- studio - xypha & johbag lyrics
- hate myself - surf lyrics
- repentance - liiight lyrics
- con-sin amor - nerviozzo lyrics
- storia di un imprecato - bonnot lyrics
- picking up - abstract lyrics
- either i - brooke annibale lyrics
- none- yet - audrey whitney-miller lyrics