kaalchakra - rapperaether lyrics
#zeeta*कालचक्र
काल के माया जाल में फसे बैठे है सब
84 लाख योनिया ना पार होती अब
वो बुद्ध महात्मा ज्ञानी
ना रहे त्याग आत्मा प्राणी
ज्ञान तु ले मेरे हर लेख से
पर्दा उठाता हु में इस विशेष प्रलेख से
*************_************_******************
काल के चक्र मे फसे बैठे सब
कीड़े मकोड़े बने बैठे सब
अच्छा चरित्र अपनाकर
लड़ो अपने भाग्य से अब
तुमको बताता बात मे
खोलता सनातन की गाठ में
ऋषि मुनियों का ताप में
ले देता जीवन की भाप मे
मरने पर आत्मा कि तीन गति
उदर्व् गति होती मोक्ष वाली
स्थिर गति दुबारा मानव जीवन
अधो गति आसमान से गिरे
खजूर पर अटके
बाटके बाटके आत्मा तेरी जीवों मे भटके
84 लाख योनिया बटती है चार वर्गो मे
जरायुज, अंडज ,स्वदेज ,अधिबज
जरायुज* मा के गर्भ से पैदा
अंडज * अंडों से उत्पन्न पैदा
स्वदेज * मल मूत्र पसीने जन्तु जैसा
उदिभज * पृथ्वी से उत्पन्न प्राणी
अपने कर्मो पे ज्यादा ध्यान दो
जीवन को ऐसा जियों जैसे पांच पांडव
हो श्री कृष्ण तुम्हारे पक्ष में
धर्म विराजमान हो तुम्हारे रथ में
पथ मे ना हो कोई बाधा
हरि का नाम राधा नाम जप मे
तप मे रहे तापश्वि
जीता लिखे सच ही
जप राम जप श्री कृष्ण
जिनके पास धनुष साथ ही सुदृष्ण
#rz
Random Song Lyrics :
- tomando alcohol - santaferia lyrics
- who hurt you - timothy morris lyrics
- poco sole - ornella vanoni lyrics
- want the smoke - leroy biggs lyrics
- closer to.. - alphapatron lyrics
- good girls gone bad - a boogie wit da hoodie lyrics
- never be alone - camino 84 lyrics
- society - sla zm lyrics
- gay since day one - gaysperm lyrics
- vida de inseto - dragon boy$ lyrics