
beniwal - rapperzeet lyrics
beniwal
जीता बैनीवाल गतौली आला
शिव हैं जिनके अराध्य शिविगोतर नागवंशी बेनी नागा
शिव की जटा से पैदा शिववंशज बैनीवालगोत्रा * बेनीवाल गोत्रा
राजा प्रथम पृथ्वी का पृथु बैनीवाल दुनिया का सर्व प्रथम राजा पृथु बैनीवाल
आओ मैं सुनाऊ इतिहास बेनीवालो का दुनिया मैं शरू से बोलबाला शिव वालो का
हाभारत में भी जिनका जिक्र पितामाह की साइड जो खड़े डटकर
जो लडे अंत तक वे थे बैनीवाल ८ चकवों में से एक प्रसिद्ध चकवा बैन इसी के नाम से वर्तमान बैनीवाल गोत्रा
बैनिवालो कि धरोहर गन्नौर से 8 किलोमीटर दूर शेरशाह सूरी मार्ग पर महाराजा चकवा वैन का एक किला
बेबिलोनिया के देशों किला पर हुकूमत करने बाले असुरबेनिपाल*2। युरोप, डेनमार्क, इंग्लैंउत रूस, अमीनिया, टर्की, आदि देशों में वैन बेन के नाम से आज भी प्राचीन झीलें जिन्दा हैं
जैसे*2 खोदोगे इतिहास को बैनीवाल छाप मिले हर हाथ को प्रथम प्राचीन गोत्रा बेनीवाल गोत्रा
१२२० साल पुराना चाइना में जाटो को बोला जाता यूची बैनीवालो की छाप वहाँ आज भी कसूती
राजधानी बीजिंग से आठ किलोमीटर आगे महारानी कोटवा कौनीवाल जाटनी का सम्राज्य
चाइना कि गट्टी पर राज 58 साल जहाँ लड्डी कोटवा वहाँ दुश्मन की हार जो ना माने कभी हार
वो बैनीवाल। जिनकी रंगों में संस्कार वो बैनीवाल ! जिनकी रंगो में शिव के रक्त का संचार वे बैनीगल । एक कबीला और योद्धा गोत्र शेरो की भी जो उतार लेते खाल इंटरनैशनल, चेस खिलाडी जैसे हरियाणा अनुराधा बेनीवाल । बॉक्सरो का बी जो कुरे बरा हाल हरियाणा विजेंदाश सिंह बैनीवाल और प्रीति बैनीवाला वो बैनीवाला गोत्रा जिनका राजा मरने पर भी ना हो युद्ध की समाप्ति । जहाँ अंत में दुश्मन को टेकने पडे घुटने वे दुसमनो के काल वैनीवाल*2
बैनीवाल गोत्र से निकले 2 गोत्र मंटोरिया और घडास गोत्ता बैनीवालो की २ मुख्य खाप सर्वपाल खाप भवंरी खाप । बेनीवालो द्वारा स्थापित गाँव बेनीसागर झारखंड, जंगलादेश जो आज बोला जाता राजस्थान 350 गावे पर राज राजा रायसल बैनीवाल जिन्होंने स्थापना कि राजधानी रसलाना की बैन राजस्थान चुरू में। बैनीवालो की ढाणी बाड़मेर बैनीवालो की ढाणी नागौर, बैनीवालसर *राजस्थान बाडमेर में, छानी बड़ी*राजस्थान हनुमानगढ में, कलाना*राजस्थान हनुमानगढ में, मनोहरपुरा राजस्थान हनुमानगढ़, सोनरी राजस्थान हनुमानगढ़ में आधुनिक बेनीवाल पदो पर गौर
चौधरी लक्ष्मी नारायण बेनीवाल उत्तर प्रदेश के छाता क्षेत्र से सरकार में कई बार विधायक और मंत्री रह रहे हैं।
भरत सिंह दड़बा कला मंच से कुलवीर सिंह बेनीवाल भट्ट कला से नेता बने हुए हैं संजीव कुमार बेनीवाल भद्रा से कई बार नेता बने हुए हैं । विद्या बेनीवाल विधायक रणसिंह बेनीवाल सांसद कमला बेनीवाल गुजरात की राज्यपाल । विजेंद्र बेनीवाल राज्यस्थान विधायक हरियाणा के विजेंदर सिंह बेनीवाल और प्रीति बेनीवाल इंटरनैशनल लेवल के बॉक्सर हैं और अनुराधा बेनीवाल इंटरनैशनल चेस की खिलाड़ी हैं। भीमसेन चौधरी बेनीवाल राज्यस्थान के लूणकंसर से 6 बार विधायक रहे हैं।
Random Song Lyrics :
- packin' trunk - lead belly lyrics
- pmb (pink moscato bitch) - duck sauce lyrics
- la parrandha* - dharius lyrics
- what's that tastes like gravy - king david's jug band lyrics
- there you are - temara melek lyrics
- law samaht - لو سمحت - moustafa amar - مصطفى قمر lyrics
- what a good boy am i - don yellow lyrics
- yours for life - sytë lyrics
- insomnia - wyatt coleman lyrics
- is that good enough for you? - the royal jesters lyrics