
red pill - rishi roy lyrics
[rishi roy “red pill” के बोल]
[verse 1]
हमें भी कभी प्यार हुआ था
ज़माने के ख़िलाफ़ हुआ था
तेरी ज़ुल्फ़ों की ख़ुशबू से
एक दफ़ा दिल साफ़ हुआ था
शायद मेरे बस की नहीं है
दिल्लगी सब पे जचती नहीं है
अकेलेपन में ही तो सुकूँ है
क़बूल है, हाँ, क़बूल है
[pre*chorus]
तू फिर भी प्यार बाँटेगा
कभी किसी से ना कुछ माँगेगा
डर नहीं किसी के भी जाने का
[chorus]
तुम भी चले जाना
सब एक दिन जाते हैं
इश्क़ तड़पाता है
क्यों दिल घबराता है
होके भी ख़ुश होते ना
अब भी हम सोते ना
ख़यालों में जो खो जाऊँ
ना फिर घबराता मैं
[verse 2]
कैसे पास आके यूँ दिल बहला जाते हो
चुप रहते हो पर कितना कुछ कहना चाहते हो
रोज़ लड़ते हो शैतानों से, जानता हूँ मैं
जागो रातों को हैरान होके भी जानता हूँ मैं
कभी ख़ास किसी को तुम बनाओगे
धीरे*धीरे से क़रीब फिर आओगे
फिर याद पुरानी जो सताएगी
जज़्बातों को कैसे तुम भुलाओगे (कैसे तुम भुलाओगे)
[pre*chorus]
तकल्लुफ़ करना चाहूँ ना
मुझे ये तकलीफ़ें दे दो ना
है अपना ठिकाना राहों का, ओ*ओ
[chorus]
तुम भी चले जाना
सब एक दिन जाते हैं
इश्क़ तड़पाता है
क्यों दिल घबराता है
होके भी ख़ुश होते ना
अब भी हम सोते ना
ख़यालों में जो खो जाऊँ
ना फिर घबराता मैं
[outro]
तुम भी चले जाना
तुम भी चले जाना
Random Song Lyrics :
- aula de adoração - fabiana anastácio lyrics
- kemer gibi belindeyim - emel sayın lyrics
- caos - mambo lyrics
- separation - hurtless lyrics
- lonely - nkno lyrics
- monsters & nice sprites - killxavi lyrics
- mannequins - hail spirit noir lyrics
- vvs - thamonster lyrics
- walking away - f.e.a.t.s lyrics
- music (groove armada club mix) - madonna lyrics