
veham - rochak kohli & vayu lyrics
[rochak kohli & vayu “veham” के बोल]
[verse 1]
कल शाम से एक बात पे
तेरी मुस्करा रहा हूँ
बार*बार मैं
बार*बार मैं
तेरे रोज़ के अख़बार में
कहीं खो गया छोटा*सा
इश्तिहार मैं
बार*बार मैं
[chorus]
मैंने वहम पाल लिया है
कि तुझे पा लिया है
यह बयाँ हालिया है मेरा
ना मंज़िलों का पता है
ना कोई रास्ता है
यह वहम आशियाँ है मेरा, hm*hm, hm
[post*chorus]
hm*hm, hm
hm, oh*oh
oh*oh, oh*oh, oh*oh
[verse 2]
तू हो सामने, मुझे थाम ले
करता रहा उस पल का
इंतज़ार मैं
बार*बार मैं
तुझे क्या पता, हूँ किस तरह
तेरी आरज़ू मैं बैठा
बेकरार मैं
hm, बार*बार मैं
[chorus]
मैंने वहम पाल लिया है
कि तुझे पा लिया है
यह बयाँ हालिया है मेरा
ऐसा गुनाह क्या किया है
जो तुझे चाह लिया है
यह वहम ही गवाह है मेरा
[post*chorus]
oh*oh, oh
oh*oh, oh
[bridge]
oh*oh, oh*oh, शहर के सूने शोर से
हरा*भरा है अंधेरा मेरा
यहाँ पे तू और मैं एक हैं
नहीं है कुछ भी तेरा*मेरा
[pre*chorus]
ऐसा जहाँ बना लिया है
जिसमें तुझे छिपा लिया है
यह वहम ही मकाँ है मेरा
[chorus]
मैंने वहम पाल लिया है
कि तुझे पा लिया है
यह बयाँ हालिया है मेरा
[outro]
हाल यह है मेरा
हाल यह है मेरा
Random Song Lyrics :
- 111 - thuy lyrics
- butterfly effect - cuspodan lyrics
- out of hand - yellowman lyrics
- keep it inside - dj shicago lyrics
- 前しか向かねえ - mae shika mukanee - akb48 lyrics
- carnaval - julio sosa lyrics
- 1993 - carter the unstoppable sex machine lyrics
- doubt - ykd lyrics
- coastline - tsebiyah lyrics
- eyes of anarchy - circle of silence lyrics