lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bholenath ka jaykara - royant lyrics

Loading...

भोलेनाथ का जयकारा
हर हर महादेव पुकारा
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
शिव के चरणों में, जग सारा

त्रिशूलधारी, गंगा सिरमोरी
संसार के तुम हो, पालनहारी
महाकाल का डमरू बजता
प्रलय में भी जीवन सजता
जय हो शिव शंकर, जय हो त्रिपुरारी
तेरी कृपा से, कटी हर बिपदा भारी

कालों के भी काल तुम्हीं हो
जगत के रखवाले, दयालु ह्रदय हो
भस्म की माला, भाल पे चंदा
तेरे बिना सूना, सारा ये धंधा
हे शिवाय शंकर, हे शिवाय शंकर
तुमसे चमके, जीवन का हर अंबर

कैलाश पर हो तुम, ध्यान लगाए
सिद्धियों से भरे, भक्त तुम्हें पाए
पार्वती के साथ तुम हो विराजे
भक्तों के दिल में, आशा जगाए
हर हर महादेव, शिव की महिमा भारी
सत्य और न्याय, शिव की सवारी
भोलेनाथ का जयकारा
हर हर महादेव पुकारा
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
शिव के चरणों में, जग सारा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...