pardesiya - sachin-jigar, sonu nigam, krishnakali saha & amitabh bhattacharya lyrics
[sonu nigam & krishnakali saha “pardesiya” के बोल]
[intro: choir]
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
[verse 1: sonu nigam, choir]
परदेसीया, है तेरे प्यार में जब से
झंकार सी है दिल के तार में तब से
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
परदेसीया, है तेरे प्यार में जब से
झंकार सी है दिल के तार में तब से
तुम हो मेरे, जानता हूँ मगर
पहुँचाऊँ तुम तक ये कैसे ख़बर
कब से हूँ मैं उम्मीद में
है अनकहा, जो सुन लो अगर
[chorus: krishnakali saha]
परदेसीया, मिला है तू मुझे जब से
मैं क़ैद हूँ तेरे भी प्यार में तब से
[post*chorus: choir]
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे (ता*ना*ना*ना)
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे (ता*ना*ना*ना)
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
परदेसीया, हैं तेरी बतियों ने किया परेशान, परदेसीया
परदेसीया, हैं तेरी अंखियों के दिल पे निशान, परदेसीया
[verse 2: krishnakali saha & sonu nigam]
हो, छू के लबों से जैसे जादू ही कर दिया
सावन ने मोरनी को क़ाबू में कर लिया
हम दोनों की जुदा थीं हस्तियाँ
हो किनारा बिन जैसे कश्तियाँ
आसान हो आगे सफ़र
तुम साथ मेरा चुन लो अगर
[chorus: krishnakali saha]
परदेसीया, मिला है तू मुझे जब से
मैं क़ैद हूँ तेरे भी प्यार में तब से
[post*chorus: sonu nigam]
हो, तुम हो मेरे, जानता हूँ मगर
पहुँचाऊँ तुम तक ये कैसे ख़बर
कब से हूँ मैं उम्मीद में
है अनकहा, जो सुन लो अगर
[refrain: choir]
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे (ता*ना*ना*ना)
तक*धुम, तक*धुम, ता*ना*धा*ना*ना*ना*रे
परदेसीया, हैं तेरी बतियों ने किया परेशान, परदेसीया
परदेसीया, हैं तेरी अंखियों के दिल पे निशान, परदेसीया
[outro: sonu nigam]
हो*ओ*ओ, ओ*ओ*ओ
हो*ओ*ओ, ओ*ओ*ओ
हो*ओ*ओ, ओ*ओ*ओ
हो*ओ*ओ, ओ*ओ*ओ
परदेसीया, है तेरे प्यार में जब से
झंकार सी है दिल के तार में तब से
Random Song Lyrics :
- that which is not to the purpose - akira the don lyrics
 - when will that day come - vin deca lyrics
 - heart skip too many beats - janis ian lyrics
 - không trọn vẹn nữa - công nguyên lyrics
 - moto - stone (uk) lyrics
 - levanta - dremen lyrics
 - analgin (анальгин) - jessie vatutin, ankhi punk lyrics
 - зона комфорта - givemeshyne lyrics
 - wash over - 4lorn lyrics
 - снежки (snowballs) - shiny ruby lyrics