
dil hai pyare - sadhna sargam & udit narayan lyrics
दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले, हाय
माल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले
माल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
एक अदा, एक हँसी
दिल के दाम बस यही
पास तो आ रे, ज़रा देख तो ले
माल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
हो, दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले
हाल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
एक अदा, एक हँसी
दिल के दाम बस यही
पास तो आ रे, ज़रा देख तो ले
हाल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले
हाल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
ज़िंदगानी दिल का नाम, नौजवानी दिल का नाम
चल रहा इसके दम से आशिक़ी का सारा काम
ज़िंदगानी दिल का नाम, नौजवानी दिल का नाम
चल रहा इसके दम से आशिक़ी का सारा काम
तोड़ दें आ सारी रस्में
अब ये दिल नहीं मेरे बस में
दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले
माल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
हाय, दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले
माल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
हो, बहार आई है, मुझ पर शबाब आया है
जवाब इसका नहीं, लाजवाब आया है
ये सच है, तुझ पे ग़ज़ब का शबाब आया है
मेरी तो दुनिया में एक इंक़लाब आया है
१६ साल तो दिन काटे, अब कटे ना एक*एक पल
या तू अपने संग ले जा, या तू मेरे संग ही चल
१६ साल तो दिन काटे, अब कटे ना एक*एक पल
या तू अपने संग ले जा, या तू मेरे संग ही चल
तोड़ दें आ सारी रस्में
अब ये दिल नहीं मेरे बस में
दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले
हाल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
एक अदा, एक हँसी
दिल के दाम बस यही
पास तो आ रे, ज़रा देख तो ले
हाल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
दिल है प्यारे, ज़रा देख तो ले
हाल है क्या रे, ज़रा देख तो ले
Random Song Lyrics :
- todo caro - trukini lyrics
- after the preacher’s gone - peggy sue (country) lyrics
- knightlife - conquer everest lyrics
- i'm next! - iayze lyrics
- kutta talk - liswervo lyrics
- crazy - ishowspeed lyrics
- t4lv3z - roobird lyrics
- frumpy frogen - rich text format lyrics
- колокола над кальянной (remix) - kasta & runawaymuzic lyrics
- cripwalk - cibo lyrics