
mera aapki kripa se - saloni thakkar lyrics
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा।
तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा।
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
Random Song Lyrics :
- yallı gedək - aşıq samirə lyrics
- феномен (fenomen) - preslava lyrics
- on the count of five - hap palmer lyrics
- if it's not too much trouble (you're going to jail) - white collar prison lyrics
- alleen nog maar alleen - the kik lyrics
- dérives - haya the hellcat lyrics
- regression - tolls (band) lyrics
- tres tumbas (banda y acordeón) - voces del rancho lyrics
- i am the intimidator - i am the intimidator lyrics
- the pain that never ends - time just kills lyrics