
chutkan - sameer lyrics
चुटकन गैंग क्या कहना
हे चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
बड़े बड़ो को सबकः सिखा दे
जिसकी चाहें बैंड बजा दे
शेर को भी हम बिल्ली बना दे
हमसे कोई कहाँ बार
बरकं गैंग का क्या कहना
बरकं गैंग का क्या कहना
तारो को धरती पे लदे
ऊँचे परबत को भी झुका दे
मुंबई से ही दिल्ली दिखादे
हमसे कोई कहाँ बार
बरकं गैंग का क्या कहना
बरकं गैंग का क्या कहना
हाँ ठंडी आहें भरता हैं
बात बड़ी क्यूँ करता हैं
हमने जाना हमने माना
तू अन्दर से डरते हैं
हाँ ठंडी आहें भरता हैं
बात बड़ी क्यूँ करता हैं
हमने जाना हमने माना
तू अन्दर से डरते हैं
आज यहाँ जो दर जाएगा
समझो प्यारे मर जाएगा
जीत कर बाज़ी हम जायेंगे
सोच के आये यहाँ
बरकं गैंग का क्या कहना
बरकं गैंग का क्या कहना
कौआं रंग बदलता हैं
हंस की चाल में चलते हैं
मेरी ताक़त मेरी हिम्मत
देख के ये तो झलता हैं
कौआं रंग बदलता हैं
हंस की चाल में चलते हैं
मेरी ताक़त मेरी हिम्मत
देख के ये तो झलता हैं
हम को कौआं कहने वाले
चोंच से ाके चोंच मिललादे
अंदाजा तुझे लग जाएगा
बाख के तू रहना
चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
हम हैं राजा हम हैं हीरो
सूरत से लगते हो ज़ीरो
हम से सारी दुनिया हारी
लेकिन हैं अब अपनी बारी
देखो हमसे न टकराना
मुश्किल हैं तेरा बाख के जाना
मिटत जायेगी तेरी कहानी
याद आएगी तुझको नानी
माँ का दूध पीया जो ाजा
आज बजेगा तेरा बाजा
तू हैं मुर्गा तू हैं अंडा
तू हैं बैंगन तू हैं बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा हे
बाख के तू रहना
चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
बड़े बड़ो को सबकः सिखा दे
जिसकी चाहें बैंड बजा दे
शेर को भी हम बिल्ली बना दे
हमसे कोई कहाँ बार
चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
हे चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
Random Song Lyrics :
- so fine - senth lyrics
- dylan/don't ask - the wynona riders lyrics
- warp - eternaall lyrics
- angels calling (2019 version) - sabaton lyrics
- my favorite soda - richard shelest lyrics
- i got hoes! - lil hardsock lyrics
- lost & found - van noir (반 느와르) lyrics
- broke - claire ernst lyrics
- habana - thuglack lyrics
- všechno co se mi stalo - steve sniff lyrics