
saath de - samyak prasana & sukrit srivastava lyrics
[samyak prasana “saath de” के बोल]
[verse 1]
चल अब वहीं, जहाँ पे ठहरा है दिल
दो पल में लगता के गुज़रा है दिन
क्यों अब दूर तू है ना? hm*hm*hm
आ जा तू, बातें वो पूरी करे
सपनों में ना कहके अब यूँ ही कहे
इशारे क्यों तू समझे ना, क्यों समझे ना?
[pre*chorus]
hm, हवाएँ कहती हैं तेरी बातें
तू शाम है, तू सुबह, तू मेरी रातें
साथ दे, दिखाऊँ सबको ये नज़ारे
मेरे प्यार के
[chorus]
आ जा चल मेरे संग, चाहे जो भी हो अब
साथ दे दे मेरा तू यहाँ
शाम सुबह तेरी मैं सजा दूँ क्या अब?
खोना चाहूँ तेरा साथ ना
[verse 2]
ख़्वाबों में तेरे मैं पंख लगा दूँ
ख़्वाहिशें हैं दिल में ये भरी
टेढ़ी*मेढ़ी बातें तेरी लगती सही हैं
थाम लूं मैं तुमको अब यहीं
[pre*chorus]
परछाई में तेरी मैं बसना चाहूं
नज़ारे परिंदों को तेरे दिखाऊं
अनजानी सड़कों पे ये गुनगुनाऊं
साथ दे, दिखाऊं दास्तां
[chorus]
शाम सुबह तेरी मैं सजा दूंगा पर
खोना चाहूं तेरा साथ ना
तेरा साथ ना
[outro]
(सुबह हैं तू, शाम हैं तू, रातें मेरी, हवाएँ तू)
(साथ दे तू अब मेरा)
(सुबह हैं तू, शाम हैं तू, रातें मेरी, हवाएँ तू)
(साथ दे तू अब मेरा)
Random Song Lyrics :
- el de blanco - cevladé lyrics
- los nardos - sara montiel lyrics
- out of my head - natalie weiss lyrics
- posto di blocco - quercia lyrics
- ha ha (kcrw.com presents) - emilíana torrini lyrics
- we will rock you - russian red lyrics
- pieśniarka i król - meek, oh why? lyrics
- mani sporche - kiave lyrics
- in my life - sarah menescal lyrics
- damaged goods - days n' daze lyrics