
o mere dil ke chain - sanam lyrics
Loading...
ओ, मेरे दिल के चैन
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये
अपना ही साया देख के तुम
जाने जहाँ, शर्मा गए
अपना ही साया देख के तुम
जाने जहाँ, शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाए, ऐसे ना आहें भरा कीजिये
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये
आपका अरमाँ, आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
आपका अरमाँ, आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जँचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे, तो क्या कीजिए?
ओ, मेरे दिल के चैन
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये
Random Song Lyrics :
- 蓝色土耳其 (blue turkey) - steve chou (周傳雄 ) lyrics
- everybody colored their own jesus - andrew duhon lyrics
- wish me away - *67 (us) lyrics
- time to lose - yakul lyrics
- zo moeten mensen zijn - jeroen van merwijk lyrics
- pipoco (ao vivo) - ana castela lyrics
- the overall shadow - wunderkammer lyrics
- bape hoodie sleeves 3 - ru$h & tha god fahim lyrics
- lovesick - akayai lyrics
- freestyle #1 (mobali) - d6zif lyrics