
tujhse naraz nahi zindagi - sanam lyrics
Loading...
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
मुस्कुराये तो मुस्कुराने के
क़र्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊं कभी तो लगता है
जैसे होंठों पे क़र्ज़ रखा है
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
आज अगर भर आई है
बूंदे बरस जाएगी
आज अगर भर आई है
बूंदे बरस जाएगी
कल क्या पता किनके लिए
आँखें तरस जाएगी
जाने कब गुम हुआ, कहाँ खोया
इक आंसू छुपा के रखा था
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं
Random Song Lyrics :
- 33602 - partizan (rapper) lyrics
- etwas - cloud caverns lyrics
- 單魚座 (daan1 jyu4 zo6) - 麥浚龍 (juno mak) lyrics
- ndinovalo - yallunder lyrics
- око (produced devilvolume) - neptune lyrics
- global - cynide lyrics
- lil peep - lilmido lyrics
- blizz effect - cooll blizz lyrics
- 在天真告別之前 (growing up) - 郭雪芙 (puff guo) lyrics
- hello bored biz man - mu lyrics