
jaga do - sangeetkir, dank rishu & paradox lyrics
[sangeetkir, dank rishu & paradox “jaga do” ft. foosie gang के बोल]
[intro: dank rishu]
yeah
[verse 1: dank rishu]
(skrr)
“”गलत” को बोलो “भला”, कला का घोटो गला”
आगे है जाना तो सबको यही सलाह (सलाह)
मान ली बातें, market में दिख गए
पाँच साल का ग्यान, पाँच line में सीख गए
ख़ुद के मृत्यु प्रमाण पत्र पर आप अपना नाम ख़ुद ही लिख गए
ज़्यादा नहीं बोलूँगा वरना यही बोलेंगे, “rishu भाई, आप तो बिक गए”
gate खोले, दिखे पीर बाबा, beat पे बैठे हैं kir बावा
bread नहीं खाने, खाने राजमा*चावल
statue नहीं, इस बार eiffel tower
लगा दूँ वाट क्यूँकि full है power
जगा के नहला दूँ, लगे shower
नहीं करने, भाई, trend ride, करूँ trend find
नकली sc lite, करूँ keto diet
तू ताला है, मैं thermite
ये bala, मैं हूँ parasite
ये flows bomb, तू है ct site, मैं pt, भाई
तू सिर्फ़ और सिर्फ़ दे रहा bt, भाई
कसाई मैं, लगे beat meaty, भाई
मीठी चाय नहीं पीता अब मैं क्यूँकि हो रहा हूँ मैं fit*fat, without the fit part
तू add to cart, bhappa फेंके dart
करता नहीं बात, बिछा दे खाट, para’ दे*दे मात
भाइयों ने मचा दी है लूट*पाट, unlucky सात
घर जा, बेटा, है हो गई रात, हज़रत, हज़रत, हज़रत
जगाना है सबको और ये है शुरुआत
[chorus: sangeetkir]
(जगा दो) जगा दो, जगा दो, जगा दो (woo)
जगा दो, जगा दो, जगा दो (skrrt)
जगा दो, जगा दो, जगा दो
भाई आए हैं beat पे, जगा दो (जगा दो)
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जितने भी सो रहे हैं, सभी को जगा दो (जगा दो)
[verse 2: arpit bala]
नाटा foot ka fetish, तभी छूता पैर तू अपने मामा के
कटे काटे pencil, खैंची कैंची, फ़ाड़ी तेरी मैंने पन्नों पे (पन्नों)
तोड़ूँ गांड तेरी कनपटी, करूँ spit तो आता ख़ून कानों में
अनजाने*जाने में जो कह दिया, moshpit तो करूँ, बेटा, पेलूँ मैं
उरे, वाई*वाई, साले, मैं क्या करूँ?
तूने कह दी तो, साले, मैं मान लूँ?
फ़ोड़ूँ धूप में, लिखा “panzer”
गांड फ़ाड़ दी, बेटा, लग गए lenter
ओए bhappa, इसके हाथ तू पकड़
हाँ, saksham भाई, तू ले आ कलम
साले कीड़े*मकौड़े, तेरी कहाँ गई अकड़?
हाँ, बोल ना साले, “कहाँ गई अकड़?”
[verse 3: bhappa]
घर पे मेरे लगे ताले हैं, तब भी सब bhappa से मिलने क्यूँ आ रहे हैं?
वैसे तो rishu के हर जगह नारे पर bala जी verse इतने गंदे गिरा रहे कि मज़े अब आ रहे हैं
kir बावा हुक्का लगा रहे, खाने में flavour खिला रहे
और हम सब बिचारे, जो sober बस हुक्के पे गा रहे हैं, session हम इसको बुला रहे हैं
अलीबाबा वाला लाया flow, आके, मेरेसे पूछ, “कहाँ है चालीस चोर?”
अपने गाने, अपने घर पे छोड़, आके, मेरी vibe की तू माँ मत चोद
साले गुजर, थोड़ा ढंग से बोल, sorry, भाई, collar छोड़
gauravzone तो तू dollar बोल, ये है car fanatics, इनका collar तोड़
करता roll हूँ पर वो बस है काठी
पादी*पादे, bala मेरा साथी
करना suck था पर वो क्यूँ थी काटी?
तोड़ी ‘लौती वाली उसने मेरी चाबी
gym नहीं जाता मर्दों वाले बब्बे
tide की ad है, बिना दाग और धब्बे
no है ball और मारूँ मैं जब रख के, यहाँ पड़ते, बेटा, बस हैं छक्के*छक्के
[chorus: sangeetkir]
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
भाई आए हैं beat पे, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
[verse 4: paradox]
para’, जगा दो, bro
मेरा है verse, मेरा वक्त, मेरा हक़
मेरा सब, मेरा luck, मेरा जग
नाम “para'”, याद रख, bro
जगा दो, bro, जो हैं ठस
जो है भंड, मोटा कश, लेके जोटा बस
मोटा purse, सूता घच
कला बड़ी, ना देख छोटा कद
ayy, lotta work i gotta do (gotta do)
not a prob’, they say, “what a dudе!” (what a dude)
पर, हाँ bro, पहले बता दूँ (बता दूँ), इधर ज़्यादा भौंका तो मरा तू (मरा तू)
पहले तो पहुँचेगा नहीं (नहीं), पहुँच भी गया तो यहाँ से भगा दूँ (skrr)
भगा दूँ d के पीछे run, तुझे पता, “फ़िर होना क्या?” मत आ तू (मत आ)
मत्था चूम, तेरी माता झूम, मेरे मत्थे पे powder है लगा रहता
मौक़ा मिले, मिलते बजा दूँ, सबको पता, “मैं कब से हूँ भरा बैठा?”
rishu, dank, bhappa गैल kir, arpit
करूँ जब spit सोना मैं, खरा रहता (skrr)
green room bang scenе खैंच दी
फटा धूम सबको पता, “अंदर para’ बैठा”
[bridge: paradox]
जगा दो, जगा दो
yeah, जगा दो, जगा दो, जगा दो, जगा दो, जगा दो, जगा दो, जगा दो, जगा दो, जगा दो
[chorus: sangeetkir]
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
भाई आए हैं beat पे, जगा दो (जगा दो)
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जितने भी सो रहे हैं, सभी को जगा दो (जगा दो)
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
भाई आए हैं beat पे, जगा दो (जगा दो)
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जितने भी सो रहे हैं, सभी को जगा दो (जगा दो)
[outro: sangeetkir]
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
भाई आए हैं beat पे, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जगा दो, जगा दो, जगा दो
जितने भी सो रहे हैं, सभी को जगा दो
Random Song Lyrics :
- everything to lose - nicholas bishop lyrics
- check this out - chinx lyrics
- stay there for me - zay lovell lyrics
- sixty forty - broadcast lyrics
- all that matters - judy martin hess lyrics
- pill popper (dubstep remix) - jeremie & rucka rucka ali lyrics
- flex - mwila musefwe lyrics
- năm ấy đôi mươi - caca lyrics
- sickhead - uma thermos lyrics
- bella figura - styva linan lyrics