
khoya sa - sanjeeta bhattacharya lyrics
Loading...
खोई, मैं खोई रहूँ
अब तो दिनों की कुछ ख़बर नहीं
रातों में सोती नहीं
ख़्वाबों में जी लूँ ये ज़िंदगी
जब से देखा है तुझ को
भुला ना पाई हूँ मैं पल हसीं
कोई सँभाले मुझे
बिखर ना जाऊँ मैं कहीं
पता नहीं हुआ है ये क्या अभी*अभी
दिल में ये कैसी बेबसी? मैं खोई सी रहूँ
दिल को भी तो पता नहीं हुआ है ये क्या अभी*अभी
दिल में ये कैसी बेबसी? मैं खोई सी रहूँ
जब से तूने मुझ को दिया है अपना number
मैं phone पर ही नज़रें रख के बैठा रहूँ
फ़िरता हूँ अपने ही घर पे मैं आवाराओं की तरह
text भी करे तो दिन में चार बार बस
थक गया हूँ तेरे इंतज़ार*ज़ार में
मुझ को बता दे तू अब मैं क्या करूँ
पता नहीं हुआ है ये क्या अभी*अभी
दिल में ये कैसी बेबसी? मैं खोया सा रहूँ
दिल को भी तो पता नहीं हुआ है ये क्या अभी*अभी
दिल में ये कैसी बेबसी? मैं खोया सा रहूँ
Random Song Lyrics :
- seni seviyorsun (narya mix) - kolera lyrics
- let's hit the road jack - eva & the heartmaker lyrics
- crestfallen - follow my lead lyrics
- all falls down - kayrxn lyrics
- keep on the sunny side - the carter family lyrics
- the water and the blood - sojourn music lyrics
- my illusion - lukraze lyrics
- sweat - groundbreaking lyrics
- this is my home (live) - larry groce lyrics
- justin's beaver ii: the beaver strikes back - rucka rucka ali lyrics