
aazadiyaan - sarthak kalyani lyrics
Loading...
जैसे चली ये बहती हवा
वैसे मैं बहता चल पड़ा
जैसे चली ये पुरवा पवन
वैसे मैं उड़ता चल पड़ा
ये मुझे लेके जाए कहाँ मैं जानू ना
ज़िन्दगी का पता कैसे मिले ये जानू ना
चलता रहूं इन राहों में कहीं
बांधे उम्मीदों के ये मखमली से धागे
जैसे ख़्वाबों को बुनते हुए
चल पड़ा मैं किस्मतों से थोड़ा*थोड़ा आगे
कैसा ये है सफ़र जिसकी मंज़िल नहीं
सपनों की नाव है मगर साहिल नहीं
देखा नहीं कभी ये जहां ना ये वादियाँ
लगता है मिल गई ज़िंदगी को आज़ादियाँ
ये मुझे लेके जाए कहाँ मैं जानू ना
ज़िन्दगी का पता कैसे मिले ये जानू ना
चलता रहूं इन राहों में कहीं
बांधे उम्मीदों के ये मखमली से धागे
जैसे ख़्वाबों को बुनते हुए
चल पड़ा मैं किस्मतों से थोड़ा*थोड़ा आगे
Random Song Lyrics :
- analyzer smith unplugged - die ärzte lyrics
- quanto te - pacman xii lyrics
- rain - peacemakers lyrics
- 3stains - $tyx (artist) lyrics
- de som vet de vet 2020 - kaasas lyrics
- we don't hold back - keddnavelle lyrics
- select your hero - skyblew lyrics
- já calei demais - duda mandú lyrics
- scheinwelt - dame lyrics
- go getta - f.costa lyrics