
ayenge yaad tumhe - satyajeet jena lyrics
आएँगी याद तुम्हें मेरी वफ़ाएँ
कभी मुझे भूल ना पाओगे
करोगे फ़रियाद रो*रो के तुम
किसी को बता ना पाओगे
जा रहे हो छोड़ के, हमसे मुँह मोड़ के
ठुकरा के प्यार मेरा, हमसे नाता तोड़ के
दर्द के आँसू में मेरे तुम ही बह जाओगे
आएँगी याद तुम्हें मेरी वफ़ाएँ
कभी मुझे भूल ना पाओगे
करोगे फ़रियाद रो*रो के तुम
किसी को बता ना पाओगे
अपना नसीब मुझसे खफ़ा हो गया है
जिसको माना था अपना, बेवफ़ा हुआ है
अपना नसीब मुझसे खफ़ा हो गया है
जिसको माना था अपना, बेवफ़ा हुआ है
जख़्म जो मिला मुझे तेरी मेहरबानी है
सह लूँ सारे ग़म तूने जो दिए है
सब कुछ भुला के अब हम कैसे जिएँगे?
आएँगी याद तुम्हें मेरी वफ़ाएँ
कभी मुझे भूल ना पाओगे
करोगे फ़रियाद रो*रो के तुम
किसी को बता ना पाओगे
ज़िन्दगी ने आज मेरी इम्तिहान ली है
मोहब्बत को मेरी बर्बाद की है
ज़िन्दगी ने आज मेरी इम्तिहान ली है
मोहब्बत को मेरी बर्बाद की है
सजाया था इन हाथों से अपने कफ़न को
मौका दिया था तुम्हें आग लगाने को
मैं ना रहूँगा तो तुम भी जी ना पाओगे
आएँगी याद तुम्हें मेरी वफ़ाएँ
कभी मुझे भूल ना पाओगे
जा रहे हो छोड़ के, हमसे मुँह मोड़ के
ठुकरा के प्यार मेरा, हमसे नाता तोड़ के
दर्द के आँसू में मेरे तुम ही बह जाओगे
आएँगी याद तुम्हें मेरी वफ़ाएँ
कभी मुझे भूल ना पाओगे
Random Song Lyrics :
- it's why... - d.i.d.a.c.t.i.c. lyrics
- satan is real/straight to hell (medley) - hank williams iii lyrics
- losing you - alix perez lyrics
- boys don’t cry - mcm lyrics
- johannesburg - merlin miller lyrics
- stuck on the floor - cardboard cop lyrics
- i'm a "rapper" - c. pluk lyrics
- blunt moon - base lyrics
- la muerte me está guiñando un ojo - lirika inverza lyrics
- cherry bomb (performance ver.) - nct 127 lyrics