
tell me it's you - shaan & कामाक्षी राय (kamakshi rai) lyrics
जब से देखा तुम्हें मैं तो जैसे हूँ ख़ुद से बेगाना
कैसा डर है जाने तेरी आँखों से बनता हूँ अंजाना
मैं रुकूँ इसे
(ना रुको इसे)
पर जो दिल है मेरा कुछ जाने ना
क्या मैं बोलूँ तुझे
(बोलो जो है दिल में)
अब तू मेरी है दिल यह माने ना
तुझे पता है जान मेरी
(जान मेरी)
कहा सुकून, कहा ख़ुशी
(कहा ख़ुशी)
है ख़ुशी
कहा मेरी है ज़िन्दगी
मेरा जुनून, मेरा यक़ीन तुम ही हो
कहते है तू मेरी जान है तू
कहूँ मैं क्या? चाहूँ कहा ना जानूँ दिल में तेरे क्या
कहते हैं तू मेरी जान है तू
दिल में है जो दिल में रहे यहीं तो दिल ने कहा
कभी देखा अगर टूटा मेरा तो फिर हर वह सपना
चाहा मैंने जिसे छूटा मुझसे मेरा वह हर अपना
तेरी आँखों का नूर
(है यह नूर)
दिल मेरा ऐसे की जैसे मेरा ग़ुरूर
छाया तेरा सरूर, है सरूर
अब यह दिल कहे दिल से न जाना दूर
कह ले है तू मेरी जान है तू
कहो ज़रा, कहो ज़रा, कहो ना है यह दिल मेरा
कह ले है तू मेरी जान है तू
कहो ज़रा, कहो ज़रा, कहो ना क्या है दिल मेरा
तुझे पता है जान मेरी
(जान मेरी)
कहा सुकून, कहा ख़ुशी
(है ख़ुशी)
कहा मेरी है ज़िन्दगी
मेरा जुनून, मेरा यक़ीन
कहो ज़रा, कहो ज़रा, कहो ज़रा हमें कोई न रोकेगा
कहो ज़रा, कहो ज़रा, बाते जो दिल कहें मेरा
कहो ज़रा, कहो ज़रा सारे जहाँ से यह कहो
मेरी जान हो तुम
मेरी जान हो तुम
Random Song Lyrics :
- my way - céline dion lyrics
- knux interlúdio - shaarksz lyrics
- stormtrooper - sunshine christo lyrics
- we are the bastards - sam black church lyrics
- where drug dealers take their kids - frenzal rhomb lyrics
- couldn't imagine it - renegade metri lyrics
- elixir of youth - audience lyrics
- colours - raheem bakaré lyrics
- benyiskan - mashine kid lyrics
- газ (gas) - sergang lyrics