
tere khayalon se - shankar mahadevan lyrics
[intro]
तेरे ख़्यालों से महकी सी मेरी तन्हाई
मुझे हर आहट पे लगे शायद मिलने तू आई है, शायद मिलने तू आई है
(दीवाना, दीवाना है)
(दीवाना, दीवाना है)
(दीवाना, दीवाना है)
(दीवाना, दीवाना है)
(दीवाना, दीवाना है)
(दीवाना)
[chorus]
हो, तेरे ख़्यालों से महकी सी मेरी तन्हाई है
hmm, मुझे हर आहट पे लगे शायद मिलने तू आई है
तेरे ख़्यालों से महकी सी मेरी तन्हाई है
मुझे हर आहट पे लगे शायद मिलने तू आई है
[verse 1]
हो, है ये लहराती ठंडी हवा या आँचल उड़ता है ये तेरा?
ख़ुशबू तेरी हर*सू छाई है
है ये लहराती ठंडी हवा या आँचल उड़ता है ये तेरा?
ख़ुशबू तेरी हर*सू छाई है
[chorus]
तेरे ख़्यालों से महकी सी मेरी तन्हाई है
मुझे हर आहट पे लगे शायद मिलने तू आई है
[verse 2]
ऐ, हँसी
(दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना)
(दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना) तू ही मेरी साँसों में है घुली
तू ही मेरी आँखों में है बसी महरूम, मह*जबीं
हो, सच तो ये है के देखूँ कहीं, लगता है मुझको तू है वहीं
रंग जितने हैं, तू ही लाई है
सच तो ये है के देखूँ कहीं, लगता है मुझको तू है वहीं
रंग जितने हैं, तू ही लाई है
[chorus]
तेरे ख़्यालों से महकी सी मेरी तन्हाई है (groove it)
(दीवाना है, दीवाना है, तेरा है दीवाना, है दीवाना)
तेरा दीवाना (दीवाना है, दीवाना है, तेरा है दीवाना)
तेरे ख़्यालों से, ख़्यालों से (है दीवाना)
[outro]
(दीवाना है, दीवाना है, तेरा है दीवाना) तेरा दीवाना (है दीवाना)
…महकी सी मेरी तन्हाई है
(दीवाना है, दीवाना है, तेरा है दीवाना, है दीवाना) दीवाना, दीवाना तेरा ये दीवाना, दीवाना
(दीवाना है, दीवाना है, तेरा है दीवाना)
मुझे हर आहट पे लगे… (है दीवाना)
Random Song Lyrics :
- scene - j hus lyrics
- jamas podra alguien separarnos - himnario adventista lyrics
- how (demo) - clairo lyrics
- wild - welshly arms lyrics
- grey days - chelsea wolfe lyrics
- winnie - neko case lyrics
- drugged up /3 - yunngsensei lyrics
- avalanche - ghost boy lyrics
- durstige männer - dimple minds lyrics
- unfair - lady o'shoon lyrics