
saanson ko - sharib toshi feat. arijit singh lyrics
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा-ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे, दिल ये था ग़मज़दा
आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा (मैं जगा)
आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा
मेरे हर दर्द की गहराई को महसूस करता है तू
तेरी आँखों से ग़म तेरा मुझे मालूम होने लगा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
मैं राज़ तुझसे कहूं हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
मैं राज़ तुझसे कहूं हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
जुदा जब से हुआ
तेरे बिना खामोश रहता हूं मैं
लबों के पास आ
अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा-ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा
Random Song Lyrics :
- here we go again - dave stewart lyrics
- all of me - austin christopher lyrics
- fala - piri piri - wac toja n matheo lyrics
- nobody can feel - rushikesh thawale lyrics
- vibe - jidé feat. 281neek lyrics
- straight outta poverty - coli benz lyrics
- gospel - jasper brown lyrics
- got me a bag - mr. groove lyrics
- min by(interscope 2020) - bozan x rabbi lyrics
- ни шагу назад (not a step back) - soundpainter lyrics