lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

juda - shashank feat. dronark lyrics

Loading...

देखा है तुमसा ना यहाँ कोई परे
अब पीछे मुड़ के ना देखें हम बस चलें
हाथों में हाथ दे, उड़ चले हम ऊँचा

देखा है तुमसा ना यहाँ कोई परे

आइये आप है दूर क्यों खफा
चाहिए ना और कुछ जो आप है जुद़ा
गाइये संग मेरे वो है मेरा खुद़ा
बस एक तुम बस एक मैं
और ना यहाँ कोई दूजा
देखा है तुम सा ना यहाँ कोई परे

मुझे नींद चाहिए और उसे सुकून

याद है दोनों मिलते थे
हम दोनों मिलते थे, नदी के किनारे
ठंड का मौसम भोले भाले बेचारे
आँखो से बातें करते थे
आँखो ही आँखो में बातें
इशारों में सारी रातों में
हुए जुद़ा
हुए जुद़ा हम दोनों
बोलो बोलो मुझे
अभी रोते रोते सुबह
दिन शाम रात बात
दिमाग में ही घूमे
क्या सही थे वो रास्ते जो
मैंने थे चुने
या फिर बनूंगा तुम्हारी आँखो में गुनेहगार
मेरे बात सुनो संगीत को लेके था मैं busy
और रोका नहीं तुम्हें इसमें तुम्हारी ही खुशी
अंगार से पनपेगी इतनी बड़ी ज्वाला
किसने सोचा था कि बनेगा ज़हर हर निवाला
हरने वाला सबके दु:ख आज खुद़ ही दु:खी
और मौसम आया ऐसा सारी नदियां रूकी
आसान नहीं है तुम्हारे बिना यहाँ मुर्दे में जान नहीं है
अपने कमरे में बन्द मुझे काम नहीं है
मेरी रात के आसमान में चांद नहीं है
मैंने जाना है रुझान में अपमान नहीं है
पूरे शहर में है मुद्दा शशांक अब शशांक नहीं है

आइये
आइये
ये… ये… ये… ये
yeah

मुझे नींद चाहिए और उसे सुकून

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...