lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

tu pehli tu aakhri - shashwat sachdev, arijit singh & kumaar lyrics

Loading...

[arijit singh “tu pehli tu aakhri” के बोल]

[verse 1]
जो इश्क़ पूरा माँगा तो आधा मिला
जो इश्क़ पूरा माँगा तो आधा मिला
ना कोई भी कसम दी, ना वादा मिला
तू सुकून मेरा, दर्द*ए*जुनून मेरा
तू ही दुआ मेरी, तू ही सज़ा

[chorus]
तू पहली, तू आख़िरी
अधूरी सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तू पहली, तू आख़िरी
अधूरी सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तेरे बिना, woah*oh*oh*oh
तेरे बिना, woah*oh*oh, oh*oh*oh

[instrumental break]

[verse 2]
चाहने लगा शायद मैं किस्मत से ज़्यादा
बिछड़ा तो टूटा सारा का सारा
पूरा था दिल मेरा, अब तो है आधा
जीता मैं सब कुछ पर तुझको हारा
ये जो भी हुआ है, पहली दफ़ा
मेरा है कोई जो मुझसे खफ़ा
[refrain]
क्यूँ इश्क़ बारिशों में है धुल सा गया
ये दिल भी आँसुओं में है घुल सा गया
तू सुकून मेरा, दर्द*ए*जुनून मेरा
तू ही दुआ मेरी, तू ही सज़ा

[chorus]
तू पहली, तू आख़िरी
अधूरी सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तू पहली, तू आख़िरी
अधूरी सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तेरे बिना, woah*oh*oh*oh
तेरे बिना, woah*oh*oh, oh*oh*oh

[outro]
तू पहली, तू आख़िरी
अधूरी सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...