
bavajud - shekhar ravjiani & amitabh bhattacharya lyrics
[shekhar ravjiani “bavajud” के बोल]
[chorus]
मंज़ूर है तू, मेरी जां, मुझे
हर ऐब के बावजूद
मैं हूँ, ना हूँ, ना तुझे हो ख़बर
तू है तो है मेरा वजूद
[verse 1]
तू भी मुझे ना चाहे तो
थामे ना मेरी बाहें तो
शिकवा ज़रा भी है नहीं
करता नहीं हूँ तन्क़ीदें
रखता नहीं हूँ उम्मीदें
मुझ में ख़राबी है यही
[pre*chorus]
मैं और तू लाज़मी तो नहीं
हमहाल हूँ हूबहू
बिन शर्त के है अगर इश्क़ तो
है इश्क़ की आबरू
[chorus]
मंज़ूर है तू, मेरी जां, मुझे
हर ऐब के बावजूद
[verse 2]
बाहों में भरने से ही
महसूस होता है जो
किस काम का वो प्यार है
पहलू में रहने तक ही
मौजूदगी हो जिसकी
बस नाम का वो यार है
[refrain]
तुझसे निभाई जब यारी
आया समझ में सारी
बातें किताबी हैं नहीं
करता नहीं हूँ तन्क़ीदें
रखता नहीं हूँ उम्मीदें
मुझ में ख़राबी है यही
[pre*chorus]
मैंने प्यार का ढंग दूजा कोई
सीखा नहीं, क्या करूँ?
बिन शर्त के है अगर इश्क़ तो
है इश्क़ की आबरू
[chorus]
मंज़ूर है तू, मेरी जां, मुझे
हर ऐब के बावजूद
मैं हूँ, ना हूँ, ना तुझे हो ख़बर
तू है तो है मेरा वजूद
[instrumental outro]
Random Song Lyrics :
- wrcjeotv erh2 - wpcwe lyrics
- tell - evens (n) lyrics
- christmas treat - julian casablancas lyrics
- dearly departed - young guns (uk) lyrics
- centje centje (damsco centje express) - de jeugd van tegenwoordig lyrics
- evil knievil (bonus track) - david banner lyrics
- helene harefrøken - alf prøysen lyrics
- όνειρο bροχή - joker/two-face lyrics
- till i die - life's complex lyrics
- what you heard - johnny drama lyrics