
dhaagey - shekhar ravjiani & priya saraiya lyrics
[shekhar ravjiani “dhaagey” के बोल]
[chorus]
जो दिखते नहीं
ऐसे कुछ धागों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
जो होते न पूरे
ऐसे कुछ इरादों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
[refrain]
क्या रहने दे धागे यूँ ही
या और तेज़ इन्हें बाँध ले
सुलझे रहें, या उलझे हम
एहसास को क्या कोई नाम दे
आ कोई नाम दे
[chorus]
जो दिखते नहीं
ऐसे कुछ धागों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
जो होते न पूरे
ऐसे कुछ इरादों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
[refrain]
क्या रहने दे धागे यूँ ही
या और तेज़ इन्हें बाँध ले
सुलझे रहें, या उलझे हम
एहसास को क्या कोई नाम दे
आ कोई नाम दे
[verse]
कुछ नहीं रह जाता
जब तू नहीं होती
ओ, सब कुछ कहना है
कुछ भी ना कह पाता
ओ, आधी*अधूरी सही
कोई बात हो ना पाई
न जाने क्या लिखती जाए
नैनों की सियाही
[refrain]
क्या रहने दे बातें यूँ ही
या लबों से आज बह जाने दे
सुलझे रहें, या उलझे हम
एहसास को, क्या कोई नाम दे
आ, कोई नाम दे
[chorus]
जो दिखते नहीं
ऐसे कुछ धागों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
जो होते न पूरे
ऐसे कुछ इरादों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
Random Song Lyrics :
- ships (gucci cinema) - sybyr lyrics
- one of a kind - osome feyn lyrics
- missing you - tchami lyrics
- stay alive - mass of man lyrics
- me ne fotto - crazy singa lyrics
- all of me - ruth etting lyrics
- pointless (бессмысленно) - денис элэм (denis elem) lyrics
- a.d.i (attention defecit individual) - mattyb lyrics
- guy what takes his time - mary jane "mae" west lyrics
- empire state - aj jonez lyrics