lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pehla pyaar - shilpa joshi lyrics

Loading...

बादल, बिजली और ये फ़िज़ा
तुझसे कहते ना आंख चूरा
बादल, बिजली और ये फ़िज़ा

तुझसे कहते ना आंख चुरा
आंख मिला पास तो आ
तुझसे ही होगी मेरी सुबह
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
मरना जीना तेरे बिन ओ जाना
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
मरना जीना तेरे बिन ओ जाना

तेरी आंखों ने भी तो
मेरी नींदें हैं चुराई
इस बात की
ये रात भी देती गवाही
तेरी आँखों ने भी तो
मेरी नींदें हैं चुराई
इस बात की
ये रात भी देती गवाही
है जागता ये चांद भी
तेरे मेरे लिए
आंख मिला पास तो आ
तुझसे ही होगी मेरी सुबह

पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब ना जीना तेरे बिन ओ जाना
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब न जीना तेरे बिन ओ जाना

लेहरें भी हों जैसे
मुझसे है ये कहने आयी
पलकों पे हो जैसे
ख्वाब लेने लगे अंगड़ाई
लहरें भी हों जैसे
मुझसे है ये कहने आयी
पलकों पे हो जैसे
ख्वाब लेने लगे अंगड़ाई
है जागता ये चांद भी
तेरे मेरे लिए
आंख मिला पास तो आ
तुझसे ही होगी मेरी सुबह

पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब ना जीना तेरे बिन ओ जाना
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब ना जीना तेरे बिन ओ जाना

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...