
allah maaf kare (from "desi boyz") - shilpa rao & sonu nigam lyrics
[intro]
तौबा*तौबा तेरे प्यार में, लुट गया इक़रार में
तौबा*तौबा तेरे प्यार में, लुट गया इक़रार में
तौबा*तौबा तेरे प्यार में, लुट गया इक़रार में
[chorus]
तुझसे मोहब्बत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
हो, तुझसे मोहब्बत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
[pre*chorus]
देखा तुझे तो साँसें रुक गई
सजदे में ये आँखें झुक गई
[chorus]
तेरी इबादत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
तुझसे मोहब्बत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
[post*chorus]
तौबा*तौबा तेरे प्यार में
लुट गया इक़रार में
[verse 1]
ये दिन जवानी के, दिल की कहानी के, ऐसे बिताता हूँ मैं
तेरे ख़यालों में, अपने सवालों में, उलझा सा जाता हूँ मैं
ये दिन जवानी के, दिल की कहानी के, ऐसे बिताता हूँ मैं
तेरे ख़यालों में, अपने सवालों में, उलझा सा जाता हूँ मैं
[pre*chorus]
हो, लड़ते*लड़ते आँखें लड़ गई
दिल की बातें आँखें पढ़ गई
[chorus]
थोड़ी शरारत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
मेरी तो सुध*बुध खो गई, अल्लाह माफ़ करे
तुझसे मोहब्बत हो गई, अल्लाह
[verse 2]
माना ज़माना ये देता है ताना ये, थोड़ा आवारा हूँ मैं
जो भी हूँ, जैसा हूँ, ऐसा या वैसा हूँ, अब तो तुम्हारा हूँ मैं
माना ज़माना ये देता है ताना ये, थोड़ा आवारा हूँ मैं
जो भी हूँ, जैसा हूँ, ऐसा या वैसा हूँ, अब तो तुम्हारा हूँ मैं
[pre*chorus]
हो, आते*जाते देखूँ तुझको
जाने हुआ है ये क्या मुझको
[chorus]
सबसे बग़ावत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
सारी शराफ़त खो गई, अल्लाह माफ़ करे
तुझसे मोहब्बत हो गई, अल्लाह…
हे, तुझसे मोहब्बत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गई, अल्लाह माफ़ करे
[outro]
तौबा*तौबा तेरे… में
लुट गया…
तौबा*तौबा तेरे… में
लुट गया…
Random Song Lyrics :
- white house down - almighty lyrics
- di patje (freestyle) - tiga maine lyrics
- murasame freestyle - breeton boi lyrics
- keep it 100 - jv darapsinga lyrics
- steppin - sv (uk) lyrics
- el mejor de todos los nuestros - pit "el atlántico" lyrics
- sunday morning (live acoustic version) - maroon 5 lyrics
- buffed up - tone'oh lyrics
- finta di niente - tony boy lyrics
- durant - solomon lyrics