
akela safar [hindi] - shivam singh [hog beats] lyrics
Loading...
(verse 1)
अकेला मैं जी रहा हूँ
साया भी साथ नहीं
ख़्वाबों की गलियों में खोया
कोई हमराज़ नहीं।
(chorus)
आ जाओ पास मेरे
कुछ कहना चाहता हूँ
दिल की ये बेचैनी
अब बताना चाहता हूँ।
(verse 2)
नसीब में क्या लिखा है
ये भी मैं ना जानूँ
हंसते चेहरे के पीछे
ग़म को सबसे छुपाऊँ।
(bridge)
रातें भी चुपचाप हैं
साँसें भी मायूस हैं
दिल के वीराने में
बस दर्द की साज़िशें।
(chorus repeat)
आ जाओ पास मेरे
कुछ कहना चाहता हूँ
दिल की ये बेचैनी
अब बताना चाहता हूँ।
(outro)
शायद कोई समझ ले
शायद कोई अपना हो
जो पढ़ सके आँखों को
जो मेरे दर्द का हिस्सा हो…
Random Song Lyrics :
- kisses - forecast lyrics
- don't cry baby (acoustic) - single version - madeleine peyroux lyrics
- touch of love - previously unissued - allen toussaint lyrics
- where i came up at - brotha lynch hung lyrics
- afrique - tumi and the volume lyrics
- #mtfckr - szach mat lyrics
- tumbler - hazing lyrics
- kiss my love goodbye - bettye swann lyrics
- acoustic song - small town crisis lyrics
- låt mig gå - solen lyrics