lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

seh loon - shravan sridhar, akash tripathi & raghav kaushik lyrics

Loading...

[raghav kaushik “seh loon” के बोल]

[verse 1]
आँखें ये फिर देखती नज़रें
टूटी जो है अब दीवारें, हँस ना
रंग जो है दरमियाँ हमारे
तुमसे जुड़े हैं सारे, हँस ना

[chorus]
दिल में है गुफ़्तगू
कुछ बाकी आरज़ू
मैं बस यूँ ही चलूँ, सह लूँ
दिल में है गुफ़्तगू
कुछ बाकी आरज़ू
मैं बस यूँ ही चलूँ, सह लूँ
रास्ते नए चुनूँ
सपने भी कुछ बुनूँ
फिर शायद मिले सुकूँ
फिर शायद मिले सुकूँ

[verse 2]
तेरी वो ख़ूबसूरत हँसी
थी जैसे कोई शायरी, हो गई है हवा
धुन*सी है कहीं गूंजती
तेरी ख़ूबसूरत हँसी, है हवा, आशना
किसी दरिया के हो किनारे, तूफ़ाँ के पास
उस हवा को आ जा ढूँढे दोनों साथ
फिर से तू दे मुस्कुरा
[chorus]
दिल में है गुफ़्तगू
कुछ बाकी आरज़ू
मैं बस यूँ ही चलूँ, सह लूँ
दिल में है गुफ़्तगू
कुछ बाकी आरज़ू
मैं बस यूँ ही चलूँ, सह लूँ
रास्ते नए चुनूँ
सपने भी कुछ बुनूँ
फिर शायद मिले सुकूँ
मैं शायद उसे सह लूँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...