
hans mat pagli (from "toilet - ek prem katha") - shreya ghoshal & sonu nigam lyrics
[intro]
जबसे मिला हूँ तुझसे, मुस्कुराता रहता हूँ
जो भी मिलता है मुझसे, सुनाता फिरता हूँ
दूर रहना इस मायाजाल से
वरना तेरा जीना दुशवार हो जाएगा
[chorus]
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
[verse 1]
मैं तो ये सोचता था, सोचता था बेवजह
ख़ाबों की खिड़की थी बंद, अब इश्क़ होगा भी क्या?
तुझसे यूँ थोड़ा खुल गया हूँ मैं
यूँ तेरी आँखों में घुल गया हूँ मैं
[pre*chorus]
ओ, जैसे पानी में चंदन हुआ
दिल अब कुछ भी करने को तैयार हो जाएगा
[chorus]
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
[verse 2]
जैसे नदिया मैं आजकल बलखाती चलती हूँ
तेरी नज़र से दर्पन देखकर निकलती हूँ
सजी रहूँ तेरे ख़याल से, तो हर दिन जैसे त्योहार हो जाएगा
[chorus]
हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
[verse 3]
तूने खोला मेरा आसमाँ, एक चाँद रोशन हुआ
ख़ाली सा था मन मेरा, तारों का आँगन हुआ
बातों में तेरी खो गई हूँ
बदला मौसम या मैं नई हूँ
[chorus]
कैसे दूर रहूँ तेरे ख़याल से?
अब हर पल तेरा इंतज़ार हो जाएगा
[pre*chorus]
हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हो, हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
ओ, हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
हो, हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगले, प्यार हो जाएगा
हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा
Random Song Lyrics :
- family life - mary coughlan lyrics
- goated - f9ine lyrics
- lust / l.u.s.t. - ransom lyrics
- checkered flag - ak-69 lyrics
- block - boysindahood lyrics
- how does this thing work? - barney lyrics
- we’re not kids anymore - laura de arcos lyrics
- most wanted ( bandana gang ) - young soorma lyrics
- хорошая (good) - asammuell lyrics
- kun designer - magic label lyrics