
mohabbat se (from "gumnaam") - shreya ghoshal & udit narayan lyrics
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
[verse 1]
तुम्हें चाहती हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
तुम्हें चाहती हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
ये रब जानता है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
[verse 2]
तुम्हें देखता हूँ तो लगता है जैसे
मुझे मेरी सारी ख़ुशी मिल गई है
सदियों से जिसकी तमन्ना थी मुझको
मुझे वो मेरी ज़िंदगी मिल गई है
[pre*chorus]
तेरी बातें सुन के मेरी ये निगाहें
तेरी बातें सुन के मेरी ये निगाहें
झुकी जा रही हैं शरम से, शरम से
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
[verse 3]
बचा के रखूँगी सभी उलझनों से
तुम्हें गेसुओं की घनी छाँव दूँगी
मुझे चाहे कुछ भी ज़माना कहेगा
तेरे बाज़ुओं में ही खोई रहूँगी
[pre*chorus]
मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
बताऊँ मैं कैसे सनम से, सनम से?
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
तुम्हें चाहता हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
ये रब जानता है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
Random Song Lyrics :
- nighttfall - st. laviathan lyrics
- first - surf lyrics
- страшнее (strashnee) - птички в глитче (ptichki v glitche) lyrics
- desconectao - rouss lyrics
- viper's - qm (rus) lyrics
- sooooo - ramriddlz lyrics
- jaf. - wasskoofficial lyrics
- murder - garry with two r's lyrics
- no me tires indiré - amália rodrigues lyrics
- 橙 (daidai) - チャットモンチー (chatmonchy) lyrics