
khoya - siddhant bhosle lyrics
सारी ये बातें हैं आती कहाँ से?
मैं भी यहीं हूँ, है तू भी यहाँ पे
देखूँ तुझे या सोचूँ के मैं जितना भी चाहूँ
कुछ कह ना पाऊँ
’cause, you got me like i’m goin’ crazy, girl
no one gets me the way you do
क्यूँ मैं जाने बहका*बहका
खोया तेरी बातों में, खोया तेरी बातों में
दिन ढलते मिल जाएँ मेरी शामें तेरी रातों में
मैं खोया तेरी बातों में
♪
खोया तेरी बातों में
इतने सीधे*साधे हो लगते
क्या तुम हो ऐसे ही, बोलो, क़सम से?
या ख़ाबों में बातें तुम करने लगे हो क्या हमसे?
कह दो तो जाने, जाने
you got me like i’m goin’ crazy, boy
no one gets me the way you do
क्यूँ मैं जाने बहकी*बहकी
खोयी तेरी बातों में, खोयी तेरी बातों में
दिन ढलते मिल जाएँ मेरी शामें तेरी रातों में
मैं खोयी तेरी बातों में
दिल तू क्यूँ बेक़रार सा हुआ है आज यूँ? दे बता
जान ले ये ख़ुमार सा नया है जो तुझे छू रहा
क्यूँ मैं जाने बहका*बहका
खोया तेरी बातों में, खोया तेरी बातों में
दिन ढलते मिल जाएँ मेरी शामें तेरी रातों में
मैं खोयी तेरी बातों में
♪
खोया तेरी बातों में
lyrics provided by
Random Song Lyrics :
- hey man, nice shot (big mac) - filter lyrics
- honey - hans pucket lyrics
- lando (bonus track) - gloc-9 lyrics
- dinner for schmucks - killvongard lyrics
- unutmayı öğrenemedim - kibariye lyrics
- hello josephine (alternate / remastered 2023) - jerry lee lewis lyrics
- baltimore - billy mackenzie lyrics
- つづく (tuduku) - 羊文学 (hitsujibungaku) lyrics
- binary devourment - posthumanx lyrics
- god bless the child - kay starr & count basie lyrics