lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ishq ka pyaala - siddharth-garima, shreyas puranik & raja hasan lyrics

Loading...

[shreyas puranik & raja hasan “ishq ka pyaala” के बोल]

[intro: shreyas puranik & raja hasan]
जिस तन लागे प्रीत का चंदन (प्रीत का चंदन)
वा ना खेले फिर रंग गुलाल (रंग गुलाल)
रास*रंग में ऐसो डूबे
पहन ले वा फिर साजन की खाल
(पहन ले वा फिर साजन की खाल)

[verse 1: shreyas puranik]
होए, होए, होए
या तो इक साँस में पी जाओ
या तो इक साँस में पी जाओ
या दे मारो दीवार पे

[chorus: shreyas puranik & raja hasan]
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
ओ, प्रीत का कोई गाँव ना होवे, प्रीत का कोई गाँव
प्रीत का कोई गाँव ना होवे, प्रीत का कोई गाँव
ओ, बैर के तो शहर बहुत हैं
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
[verse 2: shreyas puranik & raja hasan]
तोसे नैना मिले सब छूटा लागे
तोसे नैना मिले सब छूटा लागे
हो, मोहे चैन ना अब, चैन ना अब
जग सारा झूठा लागे
चैन ना अब, चैन ना अब
जग सारा झूठा लागे
रब रूठा लागे, हो*ओ*ओ

[refrain: shreyas puranik & raja hasan]
अब कैसे मनाऊँ, कैसे*कैसे छुपाऊँ
मैं कैसे*कैसे मनाऊँ, कैसे*कैसे छुपाऊँ
ओ, रूठूँ खुद से और फिर मान भी जाऊँ

[chorus: shreyas puranik]
इश्क़ का प्याला (ज़हर बहुत है)
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है
इश्क़ का प्याला, इसमें ज़हर बहुत है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...