
haan main nahi - singer : lakshya, lyricist : amitabh poonar lyrics
Loading...
था मैं नमाज़ी, अब हूँ मैं काफ़िर
जो ख़ुदा मेरा, मुझसे यूं रूठा
क्या है नाराज़ी, मुझसे यूं आख़िर
जो मेरा साथ, तुझसे यूं छूटा
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
जी रहा हूँ कैसे, मैं इस जहां में
ना ख़ुशी है, ना कोई…ग़म है यहां
खड़ा हूँ आकर ऐसे मोड़ पे
राहें हैं हर तरफ़ मंज़िल कहाँ
तस्कीन*ए*दिल क्यूं, मिला ना ज़रा भी
है राहतों का आईना टूटा
इन नातवां सी, गिरहों की प्यासी
ये आग सच की, और धुंआ झूठा
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
Random Song Lyrics :
- zu hoch - raresy & gotti lyrics
- sunlight - cole cyphert, dryuf, shawn diesi & johnxyzone lyrics
- free enterprise - the coalition crew lyrics
- 2별할 핑계 (excuse for farewell) - zio (지오) (kor) lyrics
- dreamer’s paradise (credits + liner notes) - diolini lyrics
- lost for words [frost remix] [mixed] - jerro lyrics
- familiar places - expose toxicc lyrics
- electrische - body meat lyrics
- party in the sky - thealx lyrics
- rise again - geis lyrics