
ghazal - smoke (ind) lyrics
[smoke “ghazal” के बोल]
[intro: bill withers & smoke]
i see the crystal raindrops fall
and the beauty of it all
is when the sun comes shining through
con, to make those rainbows in my mind
when i think of you sometime (this might be the realest sh*t i ever wrote)
and i wanna spend some time with you (you already know, punchline king)
just the two of us
[verse]
सबसे हम अलग थे पर पीछे रहे शर्म से
दर्द भरा पन्नों पे, अब गाने लगते ग़ज़ल है
नींद का निशान नहीं, बदलते रहे करवटें
हिम्मत करी उड़ने की, अब चाहे मेरे पर कटे
मिलाते हाथ पर आँखों में हम उनकी खटकते
married to the game, side b*tch देखी नी चरस में (yeah)
ज़िंदगी जी उसूलों पे ताकि नहीं कोई दखल दे, इंसान देख परख ले
पहचाने सब फ़र्क़ है जब लफ़्ज़ निकले हलक से
लिखाई ईश्वर, है फ़लक मेरी पलक पे, yeah
क्यों कहा खुदको अश्वत्थामा?
ग़लत राह गए तभी बिना मक़सद भटकते
बाते गहरी जैसे मेरी दुश्मनों की क़बर है
करते सब क़दर है पर चढ़ा नहीं घमंड पे
वफ़ादारी नमक से, जिनमें सदन, नहीं समझते
जलते हमारे मगज़ से पर हम सीखे और सबक ले
flows जैसे skate कर रहा मैं बर्फ़ में
अब चलता हूँ मैं सड़क पे, हाथ हिलाके टशन में
आदमी है subtle से, kiss her like i love her, ayy
जैसे अस्सी के दशक का kamal haasan मैं
लिख पाता ये गाना नी, छोड़ देता rap क़सम से
बुरी आदत जैसे इसके बिना नी लगे मन अब है, tsk
रहना नहीं मुझे भरम में
कि मिलेगा एक दिन सब, घिसते रह कलम बे
दिल में है डर अपने, गाने है लटक रहे
बनी हुई classic है, तुम बोलो झलक दे
ego है फ़र्श पे, खुदसे ही संभलते
झेलना जानता, artist हूँ जनम से
चलू ना चलन से, ऊंची ये पतंग बे
भागे थे दूर, अब मेरी ओर सरकते
तभी हम चमकते
दिखे बनाए जो, उसका असर है
पर चाहे कितना भी हो जाऊँ मैं सही की तरफ़ में
मेरा पहले से पलंग एक दरज है नरक में
[outro: bill withers & smoke]
i see, smoke, the crystal raindrops fall
and the beauty of it all
is when the sun comes shining through
Random Song Lyrics :
- eskorbutin - eskorbuto lyrics
- frank ocean - keh wolf lyrics
- some dreams - *nsync lyrics
- old man lyrical treachery - culture power45 lyrics
- muse amoureuse - souleymane diamanka lyrics
- feelings - pontifexx feat. le dib & zeeba lyrics
- losing - dougie f lyrics
- ephemeral - anna rau lyrics
- du hast es doch schon fast geschafft - klubbb3 lyrics
- facet - young mangs lyrics