
mirza ve (male) - sonu nigam feat. jeet gannguli lyrics
शहरे दिल की रौनक तू ही
तेरे बिन सब खाली मिर्ज़ा…
तू ही बता दे कैसे काटून
रात फिराखा वाली मिर्ज़ा…
मिर्ज़ा वे. सुन जेया रे.
वो जो कहना है कब से मुझे
शाहिद हैं. सैयाँ रे…
इक पल मैं ना भूला तुझे
मिर्ज़ा तेरा कलमा पढ़ना
मिर्ज़ा तेरी जानिब बढ़ना
तेरे लिए खुदा से लड़ना
मिर्ज़ा मेरा जीना-मारना
सिर्फ़ तेरे इशारे पे है
ऊओ… सिर्फ़ तेरे इशारे पे है…
चाँद वाली रातों में
तेरी शोख यादों में
डूब-डूब जाता है यह दिल
मों सा पिघलता है
बुझता ना जलता है
देख तू कभी आके घफ़िल
मिर्ज़ा वे. सुन जेया रे.
वो जो कहना है कब से मुझे
शाहिद हैं. सैयाँ रे…
इक पल मैं ना भूला तुझे
मिर्ज़ा तेरा कलमा पढ़ना
मिर्ज़ा तेरी जानिब बढ़ना
तेरे लिए खुदा से लड़ना
मिर्ज़ा मेरा जीना-मारना
सिर्फ़ तेरे इशारे पे है
ऊओ… सिर्फ़ तेरे इशारे पे है…
ओ ख़ुदाया सीने में ज़ख़्म इतने सारे हैं
जीतने तेरे अंबार पे तारे…
जो तेरे समंदर हैं
मेरे आँसुओं से ही
हो गये हैं खारे-खारे
मिर्ज़ा वे. सुन जेया रे.
वो जो कहना है कब से मुझे
शाहिद हैं. सैयाँ रे…
इक पल मैं ना भूला तुझे
मिर्ज़ा तेरा कलमा पढ़ना
मिर्ज़ा तेरी जानिब बढ़ना
तेरे लिए खुदा से लड़ना
मिर्ज़ा मेरा जीना-मारना
सिर्फ़ तेरे इशारे पे है
ऊओ… सिर्फ़ तेरे इशारे पे है…
Random Song Lyrics :
- dr no - jimmy carter of the xxxix empire lyrics
- paranoia - capo cheeze & oeland walker lyrics
- hugoflow - sevnz lyrics
- born ready - jamie born lyrics
- niente - seyté lyrics
- medicine - righteous yute lyrics
- einsachtfünfzehn - snew lyrics
- proverbs - mira daphnie lyrics
- #freestyle3 (seven binks) - koba lad lyrics
- can't sleep - richboi streeter lyrics