
ab mujhe raat din (from "deewana") - sonu nigam lyrics
अब मुझे रात*दिन तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात*दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात*दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
तुम को देखे बिना चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं
जादू है कैसा दिल की लगी में?
डूब गया हूँ इस बेख़ुदी में
अब मुझे रात*दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
हर पल ढूँढे नज़र तुम को ही, जान*ए*मन
हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन
दिल में बसा लूँ, अपना बना लूँ
या फिर नज़र में तुम को छुपा लूँ
अब मुझे रात*दिन (अब मुझे रात*दिन)
तुम्हारा ही ख़याल है (तुम्हारा ही ख़याल है)
क्या कहूँ, प्यार में (क्या कहूँ, प्यार में)
दीवानों जैसा हाल है (दीवानों जैसा हाल है)
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
Random Song Lyrics :
- этот день (this day) - leha med (леха медь) lyrics
- lower your expectations - josh lintag lyrics
- allison is crazy - steve tannen lyrics
- seizième prière - gris lyrics
- desiree - money montage lyrics
- las llamas de la purificación - transmetal lyrics
- love's miracle - the impressions lyrics
- funk do instagram fullow unfullow - talokudo lyrics
- more than this - emmie lyrics
- the other side (original mix) - paul van dyk lyrics