
baaki hai (from "5 weddings") - sonu nigam lyrics
सोने से पहले देख के सोना
नींद में पूछूं की तुम हो ना
सुबह सुबह जब आँखें मैं खोलूं
आके सिरहाने तुम बैठो ना
मेरे लिए तेरा इतना
करना ही काफी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
आँख में तेरी घर हो मेरा
गोद में तेरी सर हो मेरा
पूछते हो जब कैसा हूँ मैं
हाल तभी बेहतर हो मेरा
मेरी रजा तू जान गया
अब तू भी क्या राज़ी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
आ. आ.
काँधे पे तेरे सर रखते ही
मुझे बहोत आराम मिले
मेरी दिन और दोपहर को
तुझसे ही तो शाम मिले
तेरे बिना तो मेरी
हर एक सांस आधी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
Random Song Lyrics :
- spaghetti western - buykoff lyrics
- starships - ac sapphire lyrics
- treetop dream - dawson hollow lyrics
- алая зяря (scarlet dawn) - оу74 (ou74) lyrics
- quick but painless - chantal swinhoe lyrics
- öpesim geliyo - paixe lyrics
- mini sto - lazer dim 700 lyrics
- kiss it hard - texmachine lyrics
- push that (running man) - ky fantiago lyrics
- i am george floyd (george floyd don't even need autotune) - yung boofus lyrics