
dildara - sonu nigam lyrics
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
हो, तेरे वास्ते मैं सारा जग छोड़ के दिखाऊँ
क़िस्मत की कलाईयाँ मरोड़ के दिखाऊँ
हो, तेरे वास्ते मैं सारा जग छोड़ के दिखाऊँ
क़िस्मत की कलाईयाँ मरोड़ के दिखाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
हो, तेरी छोटी*छोटी बातों पे मैं गौर किए जाऊँ
सारी फ़रियादों पे मैं मर*मिटा जाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
ओ, रब्बा, तेरी*मेरी बातें सारी बोल दिया जाए
ओ, रब्बा, दिल में है राज़ तो वो खोल दिया जाए
यारा, इश्क़*ए*शैदाई का मोल दिया जाए
सारे जहाँ के गुनाहों को भी तोल दिया जाए
तेरी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ तमाम दिया जाए
मेरी जिंद, मेरी जान तेरे नाम किया जाए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
मुझे है क़ुबूल, रब्बा, जो भी तू सज़ा दे
सब कुछ ले*ले, रब्बा, यार से मिला दे
मुझे है क़ुबूल, रब्बा, जो भी तू सज़ा दे
सब कुछ ले*ले, रब्बा, यार से मिला दे
हो, तू जो कह दे तो नाते सारे तोड़ के दिखाऊँ
पत्थर से भी अश्क निचोड़ के दिखाऊँ
ओ, तू जो कह दे तो नाते सारे तोड़ के दिखाऊँ
पत्थर से भी अश्क निचोड़ के दिखाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
तेरे ज़रा से इशारे पे मैं जान वार जाऊँ
बस दर्द*ए*जुदाई अब सह नहीं पाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
ओ, रब्बा, तक*तक अँखियों में धुँध सी छाए
ओ, रस्ते ख़तम हो जाएँ, मेरा यार नहीं आए
कोई लख कोशिशों से अपने यार को मनाए
रब्बा, फिर तू जो रूठे तो वो कैसे मनाए?
वो मर के दिखाए या वो मार के दिखाए
रब्बा, जीत के दिखाए या वो हार के दिखाए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
Random Song Lyrics :
- как ты там? (how are you there?) - устала курить (ustala kurit) lyrics
- πες μου τι να κάνω (pes mou ti na kano) - yianna terzi lyrics
- i love dancing with my friends - hot dad lyrics
- govtnightmissions - smoketeam6 lyrics
- bad freestyle - nse46 lyrics
- 동서남북 (omnipresent) - onewe lyrics
- 4 миляна - 4 моли c₂₇h₄₆o lyrics
- palace - manali lyrics
- ooh lord - deey oneten lyrics
- toutouni - fecat'jy lyrics