
gulabi retro mix - sonu nigam lyrics
Loading...
[chorus]
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सँभालो मुझको, ओ मेरे यारों
सँभलना मुश्किल हो गया
(गुलाबी)
[verse 1]
दिल में मेरे ख्वाब तेरे
तस्वीर जैसे हो दीवार पे
तुझपे फ़िदा मैं क्यों हुआ
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
[pre*chorus]
मैं लुट गया
मानके दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा
क्या करूँ मैं दिलरुबा?
[chorus]
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा कातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
[verse 2]
मैंने सदा चाहा यही
दामन बचा लूँ हसीनो से मैं
तेरी कसम ख्वाबों में भी
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
[pre*chorus]
तौबा मगर
मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द*ए*जिगर
हो गया मैं बेखबर
[chorus]
ज़रा*सा हँसके जो देखा तूने
मैं तेरा दुश्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
Random Song Lyrics :
- xtcy - skaiwater lyrics
- solo - lil dre6o lyrics
- la malle - sxven lyrics
- kaybetmeye değdi mi? - kostas (tur) lyrics
- sonial - cavalheiro lyrics
- madzilla showcase bms (skit) - lil supa lyrics
- 소행성 (asteroid) - kyoungseo (경서) lyrics
- staype2: outro (autobiografia) - szymi szyms lyrics
- деталь (detal') - киня пентагон (kinya pentagon) lyrics
- daughter and her dad - nick dow lyrics