
humein tumse pyar - sonu nigam lyrics
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
ख़यालों में हर पल तुम्हें देखते हैं, सनम
तुम्हीं पे फ़िदा हैं, दीवाने तुम्हारे हैं हम
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
“hmm, कोई और देखें जो तुमको अगर
तो जलता है दिल, क्या करे?
तुम्हारी वफ़ा के लिए रात*दिन
मचलता है दिल, क्या करे?”
कहता है तुमसे दिल ये दीवाना
दीवाने को मुश्किल है समझाना
तुम क्या जानो, याद तुम्हारी
हमको तड़पाए पल*पल
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
hmm, तुम्हें चाहता है क्यूँ इतना ये दिल?
कि अभी दिल पे बस ना चले
बहुत दिन से इस दिल को ज़िद है, सनम
तुम्हें हम लगाए गले
तुमसे मिलने की अब तो चाहत है
तुम जानो क्या, दिल की जो हालत है
दिल का अगर हाल ये रहा
तो हम हो जाएँगे पागल
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
ख़यालों में हर पल तुम्हें देखते हैं, सनम
तुम्हीं पे फ़िदा हैं, दीवाने तुम्हारे हैं हम
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
Random Song Lyrics :
- nether - rivilin lyrics
- paper airplanes (makeshift wings) - todd barriage lyrics
- thank you for the hell - ella henderson lyrics
- wildegeeses - rf shannon lyrics
- vaneira do amaral - grupo luz de candieiro lyrics
- мне говорили (i was told) - кишлак (kishlak) lyrics
- venom - ostrava, flørixx lyrics
- morgens in der bahn - lennardo g. cabrio lyrics
- глупенький дурак (silly fool) - rakit.o & gilly lyrics
- ghost town - forever unknown lyrics