jaane nahin denge tujhe (from "3 idiots") - sonu nigam lyrics
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
चाहे तुझको रब बुला ले, हम ना रब से डरने वाले
राहों में डट के खड़े हैं हम
यारों से नज़रें चुरा ले, चाहे जितना दम लगा ले
जाने ना तुझ को ऐसे देंगे हम
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
दो क़दम का ये सफ़र है, उम्र छोटी सी डगर है
एक क़दम में लड़खड़ाया क्यूँ?
सुन ले यारों की ये बातें, बीतेंगी सब ग़म की रातें
यारों से रूठा है साले क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
माँ ने ख़त में क्या लिखा था, जिए तू जुग*जुग ये कहा था
चार पल भी जी ना पाया तू
यारों से नज़रें मिला ले, एक बार तो मुस्कुरा दे
उठ जा साले, यूँ सताता है क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
Random Song Lyrics :
- conscience - kennis clark lyrics
- penitência - letodie lyrics
- yo brindo - soraya lyrics
- maría fernanda - remmy valenzuela lyrics
- sensation - liveevil lyrics
- fake news - john schlitt lyrics
- king - philly avid lyrics
- hello from mars - f.l.y. (latvia) lyrics
- lmld - 7evenway lyrics
- white noise - jobi riccio lyrics