
kal ho naa ho - lofi flip - sonu nigam lyrics
Loading...
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी*भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी*भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो
चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से
मिलता है वो मुश्किल से
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वो ही सबसे हसीं है
उस हाथ को तुम थाम लो
वो मेहरबाँ कल हो न हो
हर पल यहाँ जी*भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो
हो, पलकों के लेके साए
पास कोई जो आए
लाख सँभालो पागल दिल को
दिल धड़के ही जाए
पर सोच लो, इस पल है जो
वो दास्ताँ कल हो न हो
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी*भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो
हर पल यहाँ जी*भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो
Random Song Lyrics :
- la reina de uxmal - pxndx lyrics
- can i say the n word? - lil kermy lyrics
- laisse-moi - jean leloup lyrics
- senza maschera - sir anthem lyrics
- what my heart whats to say - gareth gates lyrics
- now? - folarin lyrics
- false advertising - maine corleone lyrics
- semply - paniqk b lyrics
- the red carpet day - versailles lyrics
- américa - cristina mel lyrics