
kuchh hua - sonu nigam lyrics
Loading...
[chorus]
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
बेख़ुदी बन के दिल पे छाई है
मेरी नस नस में वो समाई है
मैंने उसको कभी छुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
[verse 1]
तुझे सामने बैठा के देखा करूं
यही बात रात*दिन मैं सोचा करूं
बहुत चाहता हूँ तुझको, ऐ ज़िंदगी
कि तू बन गई है मेरी दीवानगी
तू है मेरी, बस मेरी, ये मुझको है यक़ीन
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
[verse 2]
तेरे बिन तो एक पल भी जिया जाए ना
कि अब इंतज़ार मुझसे किया जाए ना
तमाशे अजब*अजब से करता है दिल
ये सच है सनम कि तुझ पे मरता है दिल
नहीं जीना अब तुझ बिन, ऐ मेरे हमनशीन
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
[chorus]
बेख़ुदी बन के दिल पे छाई है
मेरी नस नस में वो समाई है
मैंने उसको कभी छुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
Random Song Lyrics :
- back it up - psycho/skull kid lyrics
- impending death premonition - grima lyrics
- neon - masya strawberry lyrics
- its called loyalty - bandgang lonnie bands lyrics
- why would i lie to you? (single version) - iammilan lyrics
- what do you know? (2025 remastered version) - sister margie lyrics
- solo una canzone* - coez lyrics
- nickels and dimes and love - charley pride lyrics
- cherryblossoming (remastered) - jackie extreme lyrics
- arenas de hawaii - cuento de hadas lyrics