
tu jahaan (from "salaam namaste") - sonu nigam lyrics
Loading...
[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग*संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग*संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
[verse 1]
जो धूप निकली, छाया बन जाऊँगा
जो हो तू अकेली, साया बन जाऊँगा
जो उलझन में हो, मन मैं बहलाऊँगा
तुम आ गए हो तो जीना आया है
खुशियों का तुमने ये जाल बिछाया है
खोया है ख़ुद को या सब कुछ पाया है
[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग*संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
[verse 2]
हो ग़म के बादल, मुझपे थम जाने दे
बेचैनियों को मुझसे टकराने दे
दुखती हो कोई बात मुझपे आने दे
दिल सोचता था कि कोई अपना हो
कोई राज़ न हो जो उससे रखना हो
आँखें न खोलूँ, मैं शायद सपना हो
[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग*संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
Random Song Lyrics :
- lust - st. mucus lyrics
- victor webenyama - satchmoe lyrics
- lo tienes todo - julión álvarez y su norteño banda lyrics
- bol'she ne tronet - smokerr lyrics
- go outside (from natural bridge state resort park) - bendigo fletcher lyrics
- existence - tylermichael lyrics
- j'me balade 1 - la cagoule lyrics
- christmas in blue - systems in blue lyrics
- otra vez - hard gz & dualy lyrics
- besides the point - wafflejax and yasukay lyrics