
tumne mohabbat ki - sonu nigam lyrics
[chorus]
तुमने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही न चला
अनजाने में जानेजां
मुझसे ये क्या हो गया
तुमने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही न चला
अनजाने में जानेजां
मुझसे ये क्या हो गया
[verse 1]
छोड़ो न इस तरह रूठ न
ऐसे भी न हो ख़फ़ा
जाने भी दो जानेजां
पहली ये मेरी ख़ता
नींद में था, तुम जगा दो
चाँद चेहरा फिर दिखा दो
चाँद चेहरा फिर दिखा दो
तो कहकशां होगा मेरा क्या
ना दो मुझको सज़ा
गलतियाँ अब कभी होंगी न… जाने जाना
[chorus]
तुमने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही न चला
अनजाने में जानेजां
मुझसे ये क्या हो गया
[verse 2]
ख़्वाब फिर से तुम सजा दो
जगता हूँ फिर सुला दो
गुलफिशां चाहा तुमको सदा
फिर भी कहना सदा
फिर भी कहना सदा
प्यार के अंदाज़ हैं ये जुदा हैराना
[chorus]
तुमने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही न चला
अनजाने में जानेजां
मुझसे ये क्या हो गया
[refrain]
छोड़ो न इस तरह रूठ न
ऐसे भी न हो ख़फ़ा
जाने भी दो जानेजां
पहली ये मेरी ख़ता
[chorus]
तुमने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही न चला
अनजाने में जानेजां
मुझसे ये क्या हो गया…
Random Song Lyrics :
- these times - baxxxter lyrics
- lion freestyle - 9lokknine lyrics
- сопли (snot) - vegas (russia) lyrics
- packz - jalil lyrics
- unut - ruslan alishan lyrics
- hiroshima - david rovics lyrics
- stutter - bugs (au) lyrics
- mon frère - lil grik lyrics
- shmop house - iamsu! lyrics
- lahat tayo kasama - quest [ph] lyrics