
khadga - sudhanwa vaid lyrics
[intro]
ah f#ck
सुबह*सुबह मतलब यार, कुछ भी
हट बहनचोद
[verse 1]
एक सवाल से शुरू हुआ मेरा दिन आज का
बेवजह ख्वाबों मैं ही मैं क्यूँ हूँ ये दिन टापता
आतिशें बाहर पर अंदर से क्यूँ हूँ बिन आस का
कैसी पुकार ये जो दुनिया की जो मुझको ना पता
सुबह जब आँख खोली जाने क्या मैंने सोचा था
याद भी नहीं शायद नींद मैं ही कोई धोका था
करना है क्या*क्या पर सामने कोंसा मौक़ा था
ख़ुद ही ख़ुदसे कहा ना जाने क्या समझौता था
खुमारी चढ़ी है सर आलस कहाँ से आया
क्या मैं ऐसा ही हूँ ख़ुद ही समझ ना पाया
दिल से पूछा जब उसने कहा दिमाग़ लगा
दिमाग़ लगाया जब तो दिल के ही नाम को पाया
सोच मैं डूबे*डूबे जाने कब दिन बीत गया
खोज मैं हूँ मैं किसकी सोचूँ ये कितनी दफ़ा
एक जब दिल भाए तो दूजे पे ये मन जाये
दूजा जब मन जाये तो एक की क्यूँ याद आये
एक जब याद आये तो दूसरा फिर रुस जाये
दूजा जो रूसता है तो तीसरा बीच आ जाये
घुंगटा पहन के मीठी*मीठी बात बनाये
घुंगटा उतार ते ही पाँव सब धारा रह जाए
ज़मीन खोदूँ मैं, ख़्वाब पिरोदूँ मैं
आसमाँ खोजूँ मैं, पर काम से क्यूँ बोझिल मैं
अभी तो उमर ही क्या है, अभी तो समा बना है
मंज़र ये जंग का है पर मेरी खड्ग कहाँ है
[interlude]
ऐसे तो नहीं चल सकता यार
[verse 2]
आयी है रात हाँ, स्याही मैं हाथ हाँ
छुदूँ मैं जिसको इश्क़ बन जाये हाँ
मन को भय साज़, तन झूमाये बात
हम है आय आज, कलमा गये साथ
क्या तूने जाना है, यक़ीन बनाना है
ईश्वर इश्क़ का ही तो परवाना है
मैंने जो करना है शायद उसमे समय लगेगा
करके रहूगा चाहे भी कितना समय लगेगा
लफ़्ज़, आवाज़ और संगीत को मैं जोड़ूँगा
तोहफ़े की पुड़िया मैं तीनों पिरोदूँगा
सीखूँगा सब जो भी मुझे कर जाना है
आलस त्याग का ख़्वाब ही सहारा है
ख्वाहिशें बेशक हो कम, पर होगी पूरी सच्ची
बात बेशक हो नर्म, पर होगी सीधी मन की
तख़्त हो सामने अब बन जाऊँगा mr. lucky
काम सैंग फ़र्ज़ के अब, साम दाम दंड से अब
भेद खोलूँगा सबके अब, भेद खोलूँगा सबके अब
भेड़ बकरी हो सबके सब, भेड़ बकरी हो सबके सब
भेड़ बकरी हो सबके सब
f#ck
Random Song Lyrics :
- mongkok madness - jianbo lyrics
- air - realo lyrics
- fill my mouth - goat lyrics
- haивный - crazysleep lyrics
- forgive me for all my sins - wicket lyrics
- non-fiction - hololive english -myth- lyrics
- その他大勢タイプ (sonotataisei types) - 日向坂46 (hinatazaka46) lyrics
- b@by nel bed - thasup lyrics
- blue storm - sighsare lyrics
- ventolíndream - geisha lyrics