
yeh bhi beet jayega - sukriti kakkar lyrics
मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते*जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते*जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
अपना साथ तुझे जो लग रहा है
दरसल वो किसी और का है
अपना साथ तुझे जो लग रहा है
दरसल वो किसी और का है
सुइयां चलती घड़ी की
क्या कहें इनका तो ठोर क्या है
कभी चले, लगे रुकी
कभी रुके तो भी लगे, चले यूँही इस तरह
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते*जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
Random Song Lyrics :
- you got me - ego sky & i.m.karanpreet & lerex lyrics
- the wizard's heart - king lollipop lyrics
- а-е (a-e) - xiii (13) lyrics
- don't say - k1o lyrics
- lavender - charli xcx lyrics
- the kill (bury me) - natewantstobattle lyrics
- 回到过去 (intro) (return to the past) - pharaoh (chn) lyrics
- hjärtats röst - sven arefeldt lyrics
- u need jesus - cashmoneyjbans lyrics
- got feelings - jay alan lyrics